Infinix Note 40 Pro Plus Smartphone Launch Date :-
इंफीनिक्स का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 12 अप्रैल 2024 को लांच किया जा सकता है । इस स्मार्टफोन की खास बात यह है की यह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है । और इस स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 25690 रुपया हो सकता है ।
Infinix Note 40 Pro Plus Smartphone Specification :-
Category | Specification |
General | Android v14 |
On-Screen Finger Print Sensor | |
Display | 6.78 Inch, |
120Hz Refresh Rate | |
Corning Gorila Glass | |
Pixel Density-393ppi | |
Camera | 108MP+2MP+2MP |
1920×1080 @ 60 fps 2560×1440 @ 30 fps | |
Selfie Camera-32 MP f/2.2, Wide Angle, Primary Camera | |
Storage | 256GB Internal Storage |
12GB RAM | |
USB OTG | |
Connectivity | 5G, 4G, VoLTE |
Dual Nano Sim | |
Battery | 4600mAh |
Non Removal, Quick Charging – Yes, Fast, 100W: 50 % in 12 minutes | |
Processor | MediaTek Dimensity 7020 |
Infinix Note 40 Pro Plus Smartphone Display :-
Infinix के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ ही स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इस स्मार्ट फ़ोन में कोर्निंग गोरिला गिलास का प्रोटेक्शन दिया गया है इसके साथ ही स्मार्टफोन में स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 89.33% दिया गया है इस स्मार्टफोन 1080×2436 px (FHD+) डिस्प्ले रेसोलुशन दिया गया है ।
Infinix Note 40 Pro Plus Smartphone Camera :-
Infinix के इस स्मार्टफोन के अंदर ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो इस प्रकार है 108 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है । इस स्मार्ट फोन के अंदर 32MP का सेल्फी कैमरा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है । इस स्मार्टफोन के कैमरा का उपयोग कंटीन्यूअस शूटिंग किया जा सकता है ।
Infinix Note 40 Pro Plus Smartphone processor :-
इंफीनिक्स का यह स्मार्टफोन एंड्राइड v14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है इस स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7020 का प्रोसेसर दिया गया है इस स्मार्टफोन के अंदर ों स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ।
Infinix Note 40 Pro Plus Smartphone Storage :-
Infinix के इस स्मार्टफोन में 256GB का इंटरनल स्टोरेज और 12GB का RAM दिया गया है इसके साथ इस स्मार्टफोन में USB OTG का सपोर्ट मिलेगा ।
Infinix Note 40 Pro Plus Smartphone Battery :-
इस स्मार्टफोन के अंदर 4600mAh का बैटरी दिया गया जो की नॉन रिमूवल होगा । इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 100W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है इस स्मार्टफोन को 50% चार्ज होने में 12 मिनट का समय लगेगा ।