Latest Hindi News Sabse Pahle

tech

Realme 12X 5G Price & Specification in India : 16GB RAM Aur 5000mAh Battery ke sath launch hoga smartphone.

Realme 12X 5G Price:- अगर आप काम बजट में एक नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है तो भारत में Realme का 5G फ़ोन लांच होने जा रहा है जो काम बजट के साथ लांच होने जा रहा है इस स्मार्टफोन का कीमत लगभग 12000 रुपया से सुरु हो सकता है । जिसका नाम Realme 12X 5g है । यह फ़ोन 2 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लांच होगा ।

जैसा की आप सब जानते है की रेआलमे एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी निर्माता है । कंपनी एक नया स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है।जिसका नाम Realme 12X 5G है इस स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है । आईये हम सब जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से ।

Category Specification
GeneralAndroid v14
Side fingerprint sensor
Display6.72 inch IPS Screen
1080*2400 Pixel
395 ppi
120 Hz Refresh Rate
180 Hz Touch Sampling Rate
Camera50MP+2MP Dual Rear Camera
1080p @ 30fps FHD Video Recording
8MP Front Camera
Technical2.2 Ghz, Octa Core Processor
8GB RAM+8GB Virtual RAM
128GB Inbuilt Memory
Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.2, Wifi,NFC
USB-C v2.0
Battery45W SUPERVOOC Charging
5000 mAh Battery
Realme 12X 5G Camera:-

इस नए Realme के स्मार्टफोन में 50MP+2MP का ड्यूल रियल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा । इस कैमरा से कॉन्टिनुऔस HDR , टाइम लैप्स , स्लो मोशन जैसे कई सरे फीचर्स देखने को मिलेगा । इसके फ्रंट कैमरा 8MP का देखने को मिलेगा इसके साथ इस से 1080p @ 30fps का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है ।

Realme 12X 5G Display:-

इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की साइज की बात करे तो 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा । साथ ही इसमें IPS एलसीडी पैनल देखने को मिलेगा जिसमे 1080 X 2400PX रेसोलुशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है। इसमें अधिकतम 950 निट्स का पिक ब्राइटनेस और 120HZ का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा ।

Realme 12X 5G Battery & Charger:-बात करे इस फ़ोन के बैटरी छमता की तो Realme कंपनी इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पॉलिमर बैटरी दे रहा है जो की नान रिमूवल होगा । इसके साथ इसमें USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । इस फ़ोन को चार्ज होने में काम से काम 60 मिनट का समय लगेगा.Realme 12X 5G RAM & Storage:-रेआलमे के इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव करने के लिए 8GB RAM + 8GB का वर्चुअल RAM दिया गया है इसके साथ ही 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है इस realme के स्मार्टफोन में एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है। जिसमे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *