Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date :–
दुनिया में बढ़ रही स्मार्टफोन के डिमांड को देखते हुए हरेक दिन नया नया स्मार्टफोन लांच कर रही है। विश्व की प्रमुख ब्रांड कंपनी जो टेक मार्किट में अपना कब्ज़ा जमाये हुए है वह काफी तेजी से ५ग स्मार्टफोन लांच कर रही है। इस समय मशहूर चीनी कंपनी क्सिओम्नी ने एक धमाकेदार फ़ोन लांच करने जा रही है जिसका नाम Xiaomi Civi 4 Pro है। जो 2024 का बेहतरीन फ़ोन होगा। आईये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।यह 5g स्मार्टफोन चीन के बाजार में 21 मार्च 2024 को 12:00 बजे लांच होगा। जो भारत के समयानुसार 22 मार्च लगभग रात का समय होगा। चीन के बाद यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लांच किया जा सकता है।
Xiaomi civi 4 pro specification:-
कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन आधिकारिक रूप से बताया गया है की स्पेसिफिकेशन के मामले में काफी बेहतर होने वाला है। इस स्मार्टफोन के अंदर कमपनी एंड्रॉयड 14 दे सकती है।
Xiaomi Civi 4 Pro Processor:-
अगर प्रोसेसर के बात करे तो यह स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है। Xiaomi इस स्मार्टफोन के अंदर Snapdragon 8s Gen 3 का इस्तेमाल कर सकती है। जो स्मार्टफोन के प्रोसेसर को बेहतर बनाएगा। खास करके यह गेमिंग करने वालो के लिए बहुत ही बढ़िया होगा।